अगर आप किसी ऐसे relationship मे फसे हो जिसमे ना आपको इज्जत मिल रही है ओर ना ही आपको प्यार मिल रहा है तो आपको ये बात पता ही नहीं है की लोग आपके साथ relationship बनाते ही क्यों है?
अगर आज के टाइम पर आपको ऐसा लगता है की लोग आपके साथ रीलैशन्शिप मे इसलिए आते है क्योंकि उन्हे आपका प्यार चाहिए तो आप एक भ्रम मे हो ओर हो सके उतना जल्दी इस भ्रम से बाहर निकलो, आप बर्बाद होने से बच जाओगे।
क्योंकि अगर लोगों को सिर्फ प्यार ही चाहिए होता ना तो वो आपके पास नहीं आते, फूटपाथ पर जो लोग रेडी लगाकर केले बेच रहे होते है ना उनके पास जाते, क्योंकि सच्चा प्यार तो गरीब इंसान भी कर सकता है ना? एक गरीब इंसान के पास ले-देकर देने के लिए ईमानदारी ओर प्यार ही तो होता है।
एक बात आप नोटिस करना जो लड़की किसी को भी भाई नहीं बोलती वो लड़की भी जब सब्जी वाले के पास जाएगी या गोलगपे वाले के पास जाएगी तो उसको भैया ही बोलेगी, क्यों? ताकि वो गरीब इंसान गलती से भी इन पर लाइन मारने के बारे मे सोचे भी ना सके।
इग्नोर करने वाला पार्टनर आपके ईचारों पर नाचेगा | relationship advice in hindi
इससे भी बड़ी बात, अगर लोगों को प्यार ही चाहिए होता तो मा बाप से ज्यादा प्यार ओर कोन कर सकता है? ये सबको पता है, मा बाप से प्यार मिल रहा है तो लोगों को अफेर करने की जरूरत ही क्यों पड़ती है?
अगर आपको ये पता नहीं है की लोगों को क्या चाहिए? तो इसमे आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि जो लोग आपसे प्यार मांगने आते है उनको खुद को पता नहीं होता की उनको क्या चाहिए? वो लोग खुद भी इस भ्रम मे है की उन्हे किसी का सच्चा प्यार चाहिए।
लेकिन ये सच नहीं है की उन्हे प्यार चाहिए, आपको जानकार हेरानी होगी की जो लोग प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है वो लोग एक टाइम के बाद उनके पार्टनर द्वारा ज्यादा प्यार मिलने पर वो लोग प्यार से परेशान होकर पार्टनर से दूर भागने लगते है।
इन तमाम बातों को ध्यान मे रखते हुवे आपके भेजे मे अगर ये बात उतर पा रही है की लोग आपसे प्यार लेने के लिए नहीं आते तो ही आगे आपके भेजे मे ये बात जाएगी की भाई आखिर लोग आपके साथ relationship बनाते क्यों है ?
मे आपको पेहले ही बता देना चाहता हु की आगे कुछ ऐसी बाते बताऊँगा जिसपर हो सकता है की आपका ट्रस्ट करना मुस्किल हो जाए तो आप टेंशन मत लेना, मे नहीं चाहता की आप मेरी बातों को ऐसे ही मान ले, ओर एक तोते की तरह रट ले, मे सिर्फ आपसे ये चाहता हु की मे जिस नजरिए से चीजों को बता रहा हु आप उस नजरिए से सोचने की कोशिश करिए, क्योंकि मे आपको सिर्फ इन्फॉर्मैशन नहीं देना चाहता, मे आपको सच्चाई को समजने का नजरिया देना चाहता हु।
1) 1). आधीन बनाना (किसी को अपने वश मे रखना)
पेहली चीज जो लोग प्यार के नाम पर आपसे चाहते है :
इंसान के ego का सबसे बड़ा खोराक है की कोई एक ऐसा इंसान हो जो मेरे बिना रेह ना पाए, कोई एक ऐसा इंसान जो सिर्फ मेरे बारे मे सोचे, जो सिर्फ मुजे देखे, जो सिर्फ मुजे प्यार करे।
जब कोई इंसान हमारे आधीन हो जाता है की भाई तेरे बिना मे जी नहीं पाऊँगा तब हमारे ego को बहोत ज्यादा संतुष्टि मिलती है, ओर ये संतुष्टि पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है, क्योंकि कही ना कही इस संतुष्टि के बिना वो अपने मन मे अधूरापन महसूस करता है, ये संतुष्टि महसूस करने के बाद उसे खुद पर proud feel होता है, मुजमे कुछ ऐसी बात है जिसके कारण कोई मुजसे इतना प्रभावित है की वो मेरे आधीन हो गया है।
पेहले के जमाने मे बड़े बड़े राजा, सिकंदर जेसे लोग युद्ध लड़ते ही रेहते थे, उनका ego ज्यादा बड़ा था, वो किसी राज्य को जितना इसलिए चाहते थे ताकी उनको ये महसूस करना होता है की सब मेरे आधीन हो जाए ओर इसी संतुष्टि के लिए वो अपनी जान पर भी दाव लगा देते थे, तब दूसरों को गुलाम बनाने का तरीका युद्ध था, आज दूसरों को गुलाम बनाने का तरीका प्रेम है।
अगर कोई इंसान आपको ये बताए की मे किसी को इतना प्यार कर रहा हु की उसके बिना रेह नहीं पा रहा हु तो समज लेना की उसको किसी ने प्यार के हथियार से गुलाम बना लिया है।
पेहले के राजा जेसे ही एक राज्य को जीत लेते थे फिर वो दूसरे राज्य पर हमले बोल देते थे, वो पिछले राज्य के बारे मे सोचते भी नहीं थे की जिसको उन्होंने पेहले जीत लिया है वहा की प्रजा का क्या हाल है? उसका पूरा फोकस उस राज्य पर चला जाता था जिसको वो अब जितना चाहते थे।
आप प्यार मे भी यही देखोगे की जब आप किसी को इतना प्यार करने लगते हो की लगभग आपकी हालत ऐसी हो जाती है की आप उनके बिना रेह नहीं सकते, बस ठीक तब से वो इंसान आपके बारे मे सोचना बंद कर देता है, आपको इग्नोर करने लगता है, लोग मुजसे सवाल करते है की ऐसा क्यों? सीधी सी बात है वो आपको जीतना चाहता था अपने आधीन बनाना चाहता था, अब आप उनके आधीन हो गए हो तो उसका कोई रस नहीं रहा आपमे।
किसी का ego एक इंसान को गुलाम बनाकर satisfy हो जाता है लेकिन कही लोगों का ego एक से satisfy नहीं होता तो फिर वो दूसरे ओर फिर तीसरे को भी गुलाम बनाने के लिए प्यार के नाम की जाल फेकते है, ऐसे ही लड़कों को playboy कहा जाता है।
अगर कोई लड़का दोस्तों के बीच बेथकर ऐसी बाते करता है की यार ये लड़की ने तो मुजे परेशान कर दिया है पूरे दिन फोन करती रहती है तो समज लेना की ये भाई साहब अपने ego को satisfy करने का सुख दोस्तों को दिखा रहे है, इसी सुख की अनुभूति के लिए प्यार का सर प्रपंच रचा जाता है।
आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की अगर आप चाहते हो उस इंसान का attention, उस इंसान की care हमेशा तुम्हें मिलती रहे तो उस इंसान को ये एहसास कभी मत करवाना की आप उनके आधीन हो गए हो, उनके बिना रेह नहीं सकते, ऐसा गलती से भी अच्छा लगा ने के लिए नहीं बोलना चाहिए।
क्योंकि यही वो शब्द होंगे, जो उन्हे इस बात की सूचना देते है की उन्होंने आपको जीत लिया है ओर बस आपकी ओर से उनका ध्यान सदा के लिए हट जाएगा, लेकिन जबतक आप अपनी वाणी ओर वर्तन से ये नहीं दिखाओगे तबतक आपको जीतने के लिए, पार्टनर आपके आगे पीछे दीवाने की तरह घूमता रहेगा।
अगर आपका कोई यार दोस्त आपको ये कहे की यार अबतक पागलों की तरह पार्टनर प्यार करता था ओर अब बिना किसी कारण से इग्नोर कर रहा है तो बिना सोचे बोल देना की उसका ego satisfy हो गया है।
कही ऐसे लोग भी मुजे कॉल करते है जो केहते है की मुजे गर्लफ्रेंड से पेहले ज्यादा प्यार था लेकिन अब पता नहीं मेरा उसमे कोई मन नहीं लगता, तब मे सिर्फ यही पूछता हु की क्या आपके पार्टनर ने आपको ये महसूस करवा दिया की वो आपके बिना नहीं रेह सकते? तो उसका जवाब हा ही होता है।
जिन लोगों ने ऐसी गलतिया कर दी है उन्हे धीरे धीरे ये महसूस करवाना चाहिए की आप उनके बिना खुश हो, अगर बहोत ज्यादा लेट नहीं हुआ है तो चीज़े सही हो सकती है।
2) 2).दिखावा (show off)
दूसरी चीज जो लोग आपसे relationship ओर प्यार के नाम से आपसे चाहते है ओर वो है दिखावा।
शो ऑफ करना भी इंसान का एक सबसे बड़ा सपना होता है, जब कोई ऐसा केहता है की मुजे एक दिन ये बड़ी गाड़ी खरीदनी है या मुजे ये बड़ा घर खरीदना है तो इसका मतलब ये होता है की वो दुनिया को दिखा देना चाहता है की वो इन चीजों को पाने के लायक है, क्योंकि छोटी गाड़ी या छोटे घर से काम चल सकता है लेकिन शो ऑफ करने के लिए कुछ ऐसा दिखाना पड़ता है जो दूसरों के पास नहीं होता, आपको ये जानकार दुख होगा की आपके पार्टनर के लिए आप भी एक दिखावे का साधन हो, जी हा, पार्टनर ये जरूर सोचता है की आपको पाकर उनका मान बढ़ जाएगा या आपको दिखाना उनके जिए शर्म की बात होगी, कही लोगों ने अनुभव किया है की उनके पार्टनर को उनके साथ बाहर जाने मे गर्व महसूस होता है।
ओर कही लोगों ने ये भी अनुभव किया है की उनके पार्टनर उन्हे टोकते है की जब मेरे साथ हो तब ढंग के कपड़े पहेनकर आया करो, ऐसा क्यों? क्योंकि आपका पार्टनर दुनिया को दिखाना चाहता है की उसके साथ कितना अनूठा पार्टनर है, ओर आपको ये लगता है की उसको सिर्फ आपका प्यार चाहिए इसलिए वो आपके साथ है?
कितना अच्छा लगता है? जब कोई हमे केहता है की तूहमारी शर्ट बहोत अच्छी है या तुम्हारी हीरे वाली अंगूठी जबरजस्त है, सोचो अगर हमारी अंगूठी को कोई देखने वाला ही ना हो तो क्या हम उसे पेहनेंगे? बिलकुल ही नहीं।
अब कुछ लोग केहते है मुजे दिखावे का शोख नहीं है, मुजे तो पहेनने का शोख है, ऐसे लोगों को देखना वो घर मे शॉर्ट पहेनकर घूमते होंगे ओर बाहर जाते है तब बनठन कर निकलेंगे, भाई इसे ही दिखावा केहते है ओर ये हम सब मे थोड़ा ज्यादा होता है ओर इसमे कुछ गलत नहीं है, लेकिन समजने वाली बात ये है की जब हमारी कुछ चीजों की लोग तारीफ करते है तो हमे कितना अच्छा लगता है तो क्या हम नहीं चाहेंगे की हमारा पार्टनर ऐसा हो की जिसको देखकर लोग कहे की यार तेरी गर्लफ्रेंड, तेरा बॉयफ्रेंड बहोत स्मार्ट है।
In-fact कही लोग अपने पार्टनर के साथ रिसते इसलिए भी तोड़ देते है क्योंकि उनके फ़्रेंड्स को उनका पार्टनर उतना अच्छा नहीं लगता, कही लोग आपके साथ 3 साल 5 साल रिसता रखेंगे ओर जब शादी की बात आएगी तो आपको छोड़ देंगे, क्योंकि अब बाजी ओपन होने वाली है जब बात आ गई है दुनिया को ये दिखाने की, आखिर तुम्हारी पार्टनर केसा है?
आप क्यों भूल रहे हो? क्या आपने लोगों के मुह से नहीं सुना, जब लोग किसी शादी से लोटते है तो ये नहीं बोलते की तुम कुछ भी कहो लेकिन लड़की को लड़का बहोत ज्यादा अच्छा मिला है, स्मार्ट भी है ओर पैसे वाला भी, या लड़के को लड़की बहोत खूबसूरत मिली है ओर जॉब वाली मिली है, अपने पार्टनर के बारे मे ऐसी बात सुनकर सबको सुकून मिलता है।
कही लोग अपने पार्टनर से शादी इसलिए भी नहीं करते क्योंकि उन्हे लगता है ये दिखने लायक नहीं है, ओर ऐसा मे इसलिए बोल रहा हु क्योंकि कही लोगों को ये शब्द साफ साफ उनके पार्टनर ने बोले है, इन सबसे आपको क्या सीखने की जरूरत है?
आपको ये सीखना चाहिए की कोई आपको चाहता है या आप किसी को चाहते हो तो सिर्फ कोई आपके प्यार के लिए हमेशा आपके साथ रहेगा ऐसे वहेम मे नहीं रेहना चाहिए, आपको अपने व्यक्तित्व के बारे मे ओर अपने career के बारे मे भी उतना ही serious होना चाहिए, क्योंकि ऐसा कही लोगों के साथ होता है की वो सिर्फ प्यार के भरोसे बेठे रहे ओर उनके पार्टनर ने किसी ओर से शादी कर ली, इसलिए अपने आपको ऐसा बनाओ की लोग आपके बारे मे ये सोचे की आपके साथ रहकर उनकी शान बढ़ेगी।
अगर आपका पार्टनर आपको बहोत प्यार कर रहा है तो समज लेना आप भी आपके पार्टनर के गले मे पड़े हार की तरह उनकी सोभा बढ़ाने वाले आभूषण मात्र हो, जिस दिन दिखावे से मन भर गया वो अपना हार उतारकर तिजोरी मे रख देंगे, बाकी तो आप समजदार हो।
3). incomplete desire - (अधूरी इच्छा)
तीसरा कारण लोग आपसे प्यार के नाम पर अपनी अधूरी ईचाए पूरी करना चाहते है।
हम सबकी लाइफ मे बहोत सारी ईचाइए होती है इसमे से काफी ईचाए पूरी हो चुकी होती है ओर कही ऐसी ईचाए होती है जिन्हे हम पूरी करना चाहते है, relationship मे आपके लिए ये समजना बहोत ज्यादा जरूरी है की आपके पार्टनर की कॉनसी desire है, जो वो आपके साथ experience करना चाहता है, क्योंकि relationship मे वो जो desire आपके साथ पूरी करने आया है अगर आपको वही नहीं पता तो वो कभी भी आपके साथ रेह नहीं पाएगा,
जेसे की आप किसी दुकान से आटा खरीदने जाते हो ओर दुकानदार आपको chocolate पकड़ा दे तो क्या होगा? ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को प्यार के नाम की chocolate पकड़ा देते है ओर कभी भी ये समज ने की कोसिस ही नहीं करते की उसका पार्टनर चाहता क्या है? उसको ये प्यार की chocolate चाहिए भी या नहीं? हमे लगता है की उसे भी वही चाहिए जो हमे चाहिए, नहीं, आप रिसते मे कुछ ओर ढूंढ रहे हो ओर पर हो सकता है की आपका पार्टनर इस रिसते मे कुछ ओर ही ढूंढ रहा हो।
मान लीजिए की आप एक ऐसे इंसान के साथ relationship मे हो जिसका past मे एक relationship था ओर उसके पार्टनर ने उसको बहोत प्यार दिया था ओर वो इंसान ईमोशनल टाइप का इंसान भी नहीं है, तो ऐसे इंसान को प्यार देने का या ज्यादा care देने का कोई मतलब नहीं होगा, क्योंकि इस इंसान की नीड़ किसी की care पाना बहोत कम हो सकती है।
आपको ये समजना होगा की आपके पार्टनर की उनकी लाइफ मे क्या क्या desire है जिसे वो पूरी करना चाहते है, सिर्फ आपके पार्टनर के व्यक्तित्व को समजने की कोशिश करो ओर उनके नजरिए से लाइफ को देखने की कोशिश करो, उनकी बातों को समजो वो लाइफ से क्या चाहते है?
ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को वो देने की कोशिश करते है जो उन्हे खुद को पसंद होता है, ये भी हो सकता है की किसी के पार्टनर को care चाहिए, तो किसी के पार्टनर को status पाना है, किसी के पार्टनर को सिर्फ enjoy करना है, कोई पार्टनर आपके साथ वो करना चाहता है जो वो मा-बाप ओर दोस्तों के साथ नहीं कर सकता।
शायद आपको लग रहा होगा की सामने वाले के क्या desire है ये समजना मुस्किल काम है, लेकिन ऐसा नहीं है, हमे कभी मालूम इसलिए नहीं होता क्योंकि हम इस तरह सोचते ही नहीं है,
सिर्फ आप open minded रहेंगे ओर समजने की कोशिश करेंगे तो धीरे धीरे आपको बहोत आसानी से समज मे आ जाएगा की आपका पार्टनर इस रिसते से क्या चाहता है? आपके मन मे ये सवाल बनना चाहिए की अगर लोगों को प्यार ही चाहिए तो फिर लोग प्यार मिलने के बाद अपने पार्टनर से दूर क्यों भागते है?
क्योंकि वो प्यार नहीं चाहते,
1. वो चाहते है की कोई उनके आधीन हो जाए, ओर जब आप उनके आधीन हो जाते हो तब उनका काम पूरा हो जाता है।
2. लोग ये भी चाहते है की वो दुनिया को दिखाए की देखो माना केसा अनूठा पार्टनर पाया है ताकि इससे उनका मान सम्मान बढ़े।
3. लोग आपके साथ रिसते मे इसलिए भी आते है ताकि आपके साथ रेहकर लाइफ के उन experience को फ़ील करे, जो अबतक उन्होंने नहीं किया है।
धन्यवाद !