ये बताए की कोई आपको प्यार क्यों करे? इसलिए की आप उन्हे बहोत प्यार करते हो?
जी नहीं, लोग उन लोगों से प्यार नहीं करते जो उन्हे प्यार करते है लेकिन लोग उन लोगों को प्यार करते है जिनको वो प्यार करने के लायक मानते है।
लोगों की नजरों मे प्यार के लायक कैसे बने इस प्रश्न का उतर आपको यहा पर मिल जाएगा।
अब थोड़ा इस प्रश्न पर ध्यान दीजिए : क्या आप जानते हो की जो इंसान एक टाइम पर आपको बहोत प्यार करता है वही इंसान एक टाइम के बाद आपको क्यों इग्नोर करने लगता है?
मे बताता हु:
जब लोगों के अंदर आपके प्यार को पाने की भूख होती है तब वो आपके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है, ओर जब आपके प्यार को पाने की भूख शांत होने लगती है तब वो आपको इग्नोर करते है।
तो कैसे आप अपने पार्टनर के अंदर आपके प्यार की भूख बना सकते हो? इसका भी जवाब हम जानेंगे, लेकिन पेहले समज लेते है की लोग केसे लोगों को प्यार करने के लायक मानते है?
पार्टनर आपको प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाएगा | Love Tips & Relationship Advice In Hindi
लोग केसे लोगों को प्यार करने के लायक मानते है?
मेने कही बार अपने विडिओ मे ये बात बताई है की आप रियल मे जैसे होते हो लोग कभी भी आपको वैसे के वैसे नहीं समज पाएंगे, लोग सिर्फ आपमे वही देख पाते है जो उन्होंने अपने मन मे आपकी इमेज बना ली होती है।
आप कितने भी अच्छे इंसान हो, कितने भी प्यार करने के लायक हो लेकिन आप लोगों के दिमाग मे अपनी इमेज नहीं बना पाते तब वो आपको प्यार देने के लायक नहीं समजते।
आपने ऐसा कही बार देखा होगा की कोई इंसान बिलकुल भी बात करने के लायक भी नहीं है लेकिन कोई है जो उसको भगवान की तरह प्यार कर रहा है, क्योंकि वो इंसान सामने वाले इंसान सामने वाले इंसान के दिमाग मे अपनी ऐसी इमेज बना सूका है।
याद रखिए लोग ऐसे लोगों को प्यार करते है जिनकी वो रीस्पेक्ट कर पाते है ओर लोग ऐसे लोगों की रीस्पेक्ट कर पाते है जिनको वो खुद से बेहतर मानते है।
मान लीजिए की कोई ऐसा लड़का है जो अपनी लाइफ की सारी मुसीबतों से लड़ता है फिर भी अपनी लाइफ मे बहोत आगे बढ़ने का सपना देख रहा है, कोई ऐसा लड़का है जो अपनी लाइफ मे जी तोड़ मेहनत कर रहा है, जब जब उसकी लाइफ मे मुसीबत आती है तो हर मुसीबत का वो बड़ी आसानी से सामना करता है।
आपको जानकार हेरानी होगी, लड़किया ऐसे लड़कों को बहोत प्यार करती है, मेने कही ऐसी लड़कियों से बात की है जो बताती है की सर मेरे बॉयफ्रेंड के father नहीं है, बचपन से ही वो अपने घर को संभालता है, उसके छोटे भाई बहेन की उसपर जीमेदारी है ओर वो बहोत ही मजबूत इंसान है।
जब लोगों को दिखता है की आपके व्यक्तित्व मे इतना दम है तब लोग ना चाहते हुवे भी आपकी दिल से रीस्पेक्ट करने लगते है ओर जब रीस्पेक्ट एक हद से आगे बढ़ जाती है तब वो प्यार मे बदल जाती है।
मेने शायद एक विडिओ मे भी बताया था की एक लड़की ने बचपन से ये सोच था की वो किसी के साथ relationship मे नहीं आएगी ओर direct किसी अच्छे लड़के से शादी करेगी ओर इसलिए हमेशा वो लड़कों को रिजेक्ट कर देती थी।
कही लड़के उसे महेंगे गिफ्ट देने की कोशिश करते थे, कही लड़के लेटर भी लिखते थे के हा नहीं बोलेगी तो मे मर जाऊंगा वगैरा वगैरा, लेकिन उस लड़की को कभी किसी लड़के के लिए कुछ फ़ील नहीं हुआ।
लेकिन जब वो लड़की एक मैरीड लड़के को मिलती है तो उसके प्यार मे पड़ जाती है, ये बात थोड़ी समज ने लायक है की जिस लड़की ने ऐसे लड़कों को रिजेक्ट कर दिया हो जो उसके प्यार मे मरने के लिए तैयार होते है तो उस लड़की को ऐसे लड़के से कैसे प्यार हो सकता है जो पेहले से शादीशुदा हो?
क्योंकि उस लड़के की कहानी हि कुछ ऐसी थी, उस लड़के ने अपनी लाइफ मे स्ट्रगल से लड़ने का ओर लाइफ मे ग्रो करने का जो attitude था , लड़की को उस लड़के के attitude से प्यार हो गया था।
आप किसी को कितना भी प्यार क्यों ना दे दो, लोग चाहकर भी आपको अपना प्यार नहीं दे सकेंगे मेरे दोस्त, लेकिन जब आपमे दूसरों का प्यार पाने की काबिलियत आ जाती है तब लोग आपको अपना प्यार देने से खुद को रोक नहीं पाते।
मे ये बात सिर्फ लड़कों के point of view से नहीं केह रहा हु, जो लड़किया सिर्फ शादी को ही अपने लाइफ का सबसे बड़ा ड्रीम मानती है उन लड़कियों की लाइफ मे प्यार को लेकर काफी स्ट्रगल रेहता है।
लेकिन जो लड़किया इंडिपेंडेंट है, जिनके कुछ करने के सपने है, वो लड़किया बहोत अच्छी तरह से अपना व्यक्तितव लोगों के सामने रख सकती है ओर इससे लड़के उन्हे प्यार करने के लायक मानते है।
मुजे कही ऐसे लोग कॉल करते है जिनकी कहानी एकदम उल्टी होती है, जेसे की कही लड़कों की ये कहानी है की वो लाइफ मे जॉब पाने के लिए कोशिश कर रहे है, लड़की ने पेहले से बता रखा है की जेसे ही तुम्हारी जॉब लगती है हम घर पर शादी की बात करेंगे ।
अब ऐसी स्थिति मे लड़की उस लड़के से शादी करना चाहती है इसलिए उसकी जॉब का wait करती है, लेकिन कही लड़के दिनभर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते रेहते है, जॉब से ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए serious होते है, अब ये सब देखकर उसकी गर्लफ्रेंड का interest काम होता है तो ये भाई साहब पूरा दिन उसको मनाने मे लगा देते है
जरूरी नहीं है की आप लाइफ मे बहोत ज्यादा सफल हो जाओ, लेकिन ये जरूरी है की आपका माइन्ड्सेट आपका फोकस अपनी लाइफ की ग्रोथ पर होना चाहिए, आपमे कुछ पाने का ओर अपने प्रॉब्लेम के साथ फाइट करने का होसला होना चाहिए।
जो लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के सामने request कर रहे है उसकी गर्लफ्रेंड उनकी रीस्पेक्ट कैसे कर सकती है? उसकी गर्लफ्रेंड उनके मुह पर ये बोल देगी की यार तेरा लाइफ मे कुछ नहीं, तू बस जिंदगीभर रोता ही रहेगा ओर यकीन मानिए कही लोगों ने ये शब्द अपने पार्टनर के मुह से सुने है।
जो लड़का पूरा दिन अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने मे लगा है जो जॉब पाने से ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए serious है, यकीन मानिए ऐसे लोग अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार बहोत ज्यादा करते है लेकिन उनके प्यार का कोई मतलब नहीं, क्योंकि उन लोगों की personality की कोई ना तो रीस्पेक्ट कर पाएगा ओर नाही उसे प्यार कर पाएगा।
आपको वो इंसान बनना पड़ेगा जिससे आपका पार्टनर inspire हो सके, वो इंसान नहीं बनना जिससे आपका पार्टनर बोर हो जाए।
पार्टनर के अंदर प्यार की भूख कैसे जगाए?
कोई इंसान आपको पागलों की तरह प्यार सकता है जब उनके अंदर आपके प्यार को पाने की तड़प उठने लगती है ओर वही इंसान आपको इग्नोर कर सकता है जब आपका प्यार पाने की तड़प उनके अंदर शांत हो जाती है।
बस यही कारण है की एक टाइम पर आपका पार्टनर आपके लिए मरने के लिए भी तैयार होता है ओर एक टाइम के बाद उन्हे आपसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग मेरे साथ बात करते है तो केहते है “ ये कैसे हो सकता है? “ मेरे लिए तड़प रहा था आज उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा।
मान लीजिए की आप किसी जंगल मे खो जाते है ओर आपके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है, दो दिन तक आप ऐसे ही उस जंगल मे भटक रहे हो ओर आपको जोर की भूख लगती है, इस समय आपकी लाइफ मे बहोत सारी प्रॉब्लेम है जेसे की कोई आपको ignore कर रहा है वगैरा वगैरा, लेकिन इस टाइम पर आपका पूरा ध्यान आपकी भूख की ऊपर ही होगा, आप भूल ही जाओगे की कोई आपको ignore करता है।
दो दिन का भूख इंसान सबसे पेहले खाने के बारे मे सोचेगा बाकी सारी प्रॉब्लेम्स उसे तब याद नहीं आएगी ।
ओर मान लीजिए कोई इंसान 4,5 दिन का भूखा हो तब उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है, अब वो खाने के लिए कुछ भी करेगा, इसलिए तो हम केहते है की भूखा शेर ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि भूख के कारण उसके अंदर तड़प उठती है।
सिर्फ भूखे शेर ही नहीं, प्यार का भूख इंसान भी खतरनाक होता है, प्यार के लिए लोग अपने घर परिवार के लोगों को भी मार सकते है, अगर वो उसके प्यार के बीच मे आ जाए तो क्योंकि प्यार की भूख ही ऐसी है।
अब सोचिए की आप अपने घर पर खाना खाकर बेठे हो, आप खाने के बारे मे सोचोगे भी नहीं, मतलब अगर खाना नहीं मिलता तो उसके लिए पागल हो सकते हो ओर अगर खाना मिल जाए तो उसके लिए सोचोगे भी नहीं, प्रेम इंसान की ईमोशनल भूख है ओर किसी इंसान को जीत लेना ये इंसान की मानसिक भूख है।
जब आप अपने पार्टनर को बहोत प्यार देने लगते हो जब बहोत care देने लगते हो तब आपके पार्टनर की आपके प्यार को पाने की जो भूख होती है वो धीरे धीरे शांत होने लगती है ओर एक टाइम ऐसा आता है की उन्हे आपके प्रेम की जरूरत नहीं रेहती फिर वो आपको इग्नोर करना शुरू करते है।
अगर आप चाहते हो की आपके पार्टनर के अंदर पेहले आपके साथ बात करने की जो बेकरारी थी वो बनी रहे, पेहले आपको लेकर जो excitement थी वो बनी रहे तो उन्हे थोड़ा भूखा भी रखो, इतना प्यार मत करो की उसकी भूख ही मीट जाए।
किसी के अंदर तड़प तभी पैदा होती है जब वो भूखा होता है ओर जिसके अंदर तड़प होती है वो कुछ भी कर सकता है, भूखा शेर ओर किसी के प्यार मे तड़प रहा इंसान दोनों ही खतरनाक है।
अपने ऐसे लोगों को देखा होगा, जो breakup के बाद अपना हाथ काट लेते है, खुद का हाथ काटने की इतनी हिम्मत,इतनी नादानी,इतनी क्रूरता इंसान मे तभी आती है जब वो किसी के प्यार मे तड़प रहा होता है उसको पाने के लिए।
आपका पार्टनर आपके लिए इतना तड़प सकता है, इतना तड़प सकता है की कुछ भी कर सकता है, लेकिन आप उन्हे इतना प्यार करते हो की उनका आपके प्यार से ही मन भर जाता है, फिर आप केहते हो की उसको मेरे से कोई फर्क नहीं पड़ता, केसे फर्क पड़ेगा? उसकी भूख ही मिटा दी आपने, शेर जब शिकार कर लेता है ओर पेट भर जाता है तब आराम ही करता है, हिरण उसके बगल से गुजर जाए तो भी शेर खड़ा नहि होगा
क्या करेगा हिरण का शिकार करके? उसके लिए पेहले भूख का होना भी जरूरी है, भूख के बिना शेर के लिए शिकार करने का की मतलब नहीं रेह जाता ओर अगर आपके पार्टनर के अंदर आपके प्यार को पाने की जब कोई तड़प नहीं रेहती तब आपके पार्टनर को बिलकुल भी आपसे फर्क नहीं पड़ेगा ।
आपने ऐसे कही लोग देखे होंगे जो दस दस साल तक किसी को एक तरफा प्यार करते है क्योंकि सामने से कोई प्यार देने वाला है ही नहीं, जब उसको प्यार मिलेगा ही नहीं तो उसका प्यार पाने की भूख कभी मिटती ही नहीं।
reality मे आप देखोगे तो one sided love करने वाले लोग एक ही इंसान को सबसे ज्यादा टाइम तक प्यार कर सकते है ओर इसलिए शायर हमेशा केहते है की on sided love सबसे अच्छा है।
ओर ये एकदम fact है, आप observe करना one sided love करने वाला इंसान लंबे टाइम तक एक ही इंसान को प्यार करता है दो तरफा relationship होता है यहा पर आप देखना थोड़े टाइम के बाद लोगों का मन भर जाता है।
लेकिन एक तरफा प्यार करने वाले लोग सालों साल लगे रेहते है, उनका मन कभी नहीं भारत उसके पीछे की psychology ये है की उन्हे प्यार मिले तो उसका मन भरे ना ।
मेरे साथ कॉल पर जो लोग बात करते है उसमे से मुजे एक भी on sided love वाला नहीं मिला जो दो साल से प्यार करता हो, कोई केहता है मे 4 साल से तो कोई केहता है मे 6 साल से एक तरफे प्यार मे हु।
सबसे ज्यादा ऐसे लोग मुजे कॉल करते है जिसका पार्टनर उसको बहोत प्यार करता था अबतक ओर ये लोग एकदम अपनी लाइफ मे मस्त होते है उन्हे बिलकुल भी पार्टनर के बारे मे फिकर नहीं होती, जब उनका पार्टनर उनसे थककर उन्हे छोड़कर चला जाता है तब इन लोगों के अंदर फिर से पार्टनर के लिए भूख जागने लगती है।
कही लोग मेरे वीडियोज़ देखकर इसका एकदम गलत मतलब निकाल लेते है, क्योंकि उन्हे ऐसा लगता है की इग्नोर करने से सामने वाला प्यार करता है वो सिर्फ इग्नोर करने लग जाते है, वो इसके पीछे की psychology को नहीं समज पाते, माने अपने यूट्यूब विडिओ मे कही बार इस बात को कहा है की जेसे हद से ज्यादा प्यार करने से लोग आपसे ऊब जाते है उसी तरह हद से ज्यादा दूरी बनाने से भी लोग आपके बिना रेहना सिख लेते है।
care करना, प्यार करना या पार्टनर को special फ़ील करवाना भी उतना ही जरूरी होता है जितना इग्नोर करना, लेकिन गड़बड़ तब हो जाती है जब आप सिर्फ प्यार करते हो ओर पार्टनर को ये दिखा देते हो की तेरे बिना रेह नहीं सकते, या फिर पार्टनर को इतना ज्यादा इग्नोर कर देते हो की पार्टनर को लगता है की ये इंसान बिलकुल भी मेरे लिए serious नहीं है।
उसको दिखाओ की आप उसे प्यार करते हो लेकिन लेकिन, ये बात कभी मत दिखाओ की तुम्हारे बिना नहीं रेह पाएंगे, ताकि हमेशा उनकी उमीद आपसे बनी रहे ओर वो कभी आपसे बोर हो ना हो।
अगर आप relationship के ऊपर आर्टिकल अपने whatsapp पर पाना चाहते हो तो आप हमारी whatsapp चैनल को फ्री मे जॉइन कर सकते हो : Whatsapp Channel
धन्यवाद !