High school के टाइम पर मुजे एक लड़की बहोत पसंद थी, ओर मुजे लगता था की अगर इसके साथ प्यार महोबत की बाते करूंगा, इसको ये बताऊँगा की मे तेरे लिए कुछ भी कर सकता हु तो इस लड़की को मुजसे प्यार हो जाएगा!
क्योंकि मैं 90s की बहुत मूवी देखी थी- और मुझे लगता था कि आपका प्यार सच्चा हो तो लड़की तो आखिर में मान ही जाती है, तो उसके लिए चॉकलेट तो मैं दर्जन के हिसाब से ही खरीदता था, और उसे चक्कर में राशन की दुकान वाले पंडित जी से दोस्ती हो गई थी हमारी- क्योंकि वह उधारी में मुझे चॉकलेट देते थे!
और वह लड़की मुझसे कहती थी कि हम तो सिर्फ best friend हैं!
मुझे लगता था यार मैं इसका best friend तो बन ही गया हूं... थोड़ा और जोर लगाऊंगा तो शायद boyfriend तो बन ही जाऊंगा, और वह लड़की भी ऐसा ही चाहती थी- कि मैं उसके पीछे ऐसे ही घूमता रहूं,
और जब भी मैं उसको propose करता तो- वह ऐसे रिएक्ट करती-अरे मैं तो तुम्हारे बारे में कभी ऐसा सोचा भी नहीं था!
मतलब जो लड़का बार-बार propose कर रहा है, जिसकी चॉकलेट खा खा कर वह मोटी हो रही है, और उसको आइडिया भी नहीं कि- मैं उसको like करता हूं!
और मैं इतना बेवकूफ दोस्तों मैं उसे लड़की से यह पूछता था कि तुम्हें कैसा लड़का पसंद है? मैंने सोचा यार हमें यह पता होगा कि इसको कैसा लड़का पसंद है तो मैं वैसा बन जाऊंगा, क्या प्रॉब्लम है? तो लड़की कहती थी मुझे loyal और प्यार करने वाला लड़का चाहिए।
मैंने अपना सिर पकड़ लिया की- अकल की दुश्मन तुझे दिखाई नहीं देता मैं वही तो साबित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं loyal हूं और तुझे प्यार करता हूं।
दोस्तों उसे time पर मैं शायद नादान था. और कुछ समझ में नहीं आता था. लेकिन आज साफ-साफ समझ में आ रहा है कि, इस तरह दूसरों के पीछे भागने वाले लोगों को लोग फालतू लोग समझते हैं, उनकी नजरों में हमारी कोई औकात नहीं होती !
मेरा दिमाग खराब हो गया जब actual में मेरी life में ऐसा होने लगा कि मैं लोगों को impress करने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा हूं, और बिना किसी मेहनत के लोग मुझे value दे रहे हैं, मेरे साथ दोस्ती करना चाहते हैं मुझे propose कर रहे हैं।
मैंने कहा यार जिसको impress करने के चक्कर में मैंने अपनी बाइक की emi तक miss कर दी, और फिर भी उसने ignore कर दिया, और यहां पर तो मैं लोगों को मुंह पर झाड़ देता हूं- फिर भी वह मेरे लिए adjust कर रहे हैं।
इन सारी चीजों को समझने के लिए ही मैं human psychology को समझना शुरू किया और मैं आप सबको भी यह सारी चीज इसलिए सीखना चाहता हूं ताकि आप भी खुद को ऐसे चु@@पा से निकाल पाओ, और अपने आप को ऐसा बना पाव की लोग आपको फालतू ना समझे but आपकी value करें।
दोस्तों ऐसे बहुत चु##पे देखने के बाद पूरे confidence से मैं यह आपको बोल सकता हूं, कि यार मैं जैसा कहता हूं ना आप वैसा बन जाओ, इग्नोर करने वाले लोग आपको कहेंगे प्लीज मेरे से बात कर ले नहीं तो मैं अपने आपको कुछ कर लूंगा, और उनसे यह सब कुछ करवाने के लिए आपको खुद के ऊपर ही मेहनत करनी है, उसके लिए तो आपको ₹10 किटकैट खरीदने की जरूरत नहीं है।
दोस्तों ऐसे बहुत चु##पे देखने के बाद पूरे confidence से मैं यह आपको बोल सकता हूं, कि यार मैं जैसा कहता हूं ना आप वैसा बन जाओ, इग्नोर करने वाले लोग आपको कहेंगे प्लीज मेरे से बात कर ले नहीं तो मैं अपने आपको कुछ कर लूंगा, और उनसे यह सब कुछ करवाने के लिए आपको खुद के ऊपर ही मेहनत करनी है, उसके लिए तो आपको ₹10 किटकैट खरीदने की जरूरत नहीं है।
क्या आपका पार्टनर आपकी वैल्यू नहीं करता?
या आपको इग्नोर कर रहा है?
टेंशन मत लीजिए मैं आपको बताता हूं आपको क्या करना है!
Don't react-
जब कोई आपके साथ रिलेशनशिप में होता है, टाइम के साथ 1 साल 2 साल में सामने वाले इंसान को यह महसूस होने लगता है कि मेरा पार्टनर मुझे बहुत प्यार करता है, तो starting में उनके अंदर आपके लिए एकदम बेताबी होती है-वह शांत होने लगती है, क्योंकि वह बेताबी आपके प्यार को पाने के लिए थी और अब उन्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि उन्होंने वह पा लिया।
जब कभी ऐसा होगा तो वह थोड़े relax होने लगेंगे आपके बारे में कम सोचेंगे और आपके साथ रहना उन्हें excited नहीं लगेगा, इसलिए अब उनका ध्यान आपके सिवा सारी चीजों में जाएगा और आप नोटिस करना उनके पास आपके सिवा सबके लिए टाइम होगा।
अब यहां पर लोग करते हैं गलती- क्या गलती करते हैं? रिएक्ट करने की तुम बदल गए हो -तुम टाइम नहीं देते मैं रह नहीं पता वगैरा वगैरा, 90% लोग इस स्टेप को मिस कर देते हैं मैं आपको उसके बारे में बताऊंगा फिर आपके रिलेशनशिप के ज्यादातर प्रॉब्लम्स को आप खुद आसानी से solve कर लोगे।
जब कोई इग्नोर करे तो ऐसा मत सोचो वह बदल गया, भाई लोग बदलेंगे ही बदलेंगे आप कुछ नहीं कर सकते
लेकिन आपको उसके पीछे की साइकोलॉजी को समझना है कि एक टाइम के बाद लोगों का interest कम क्यों हो जाता है observe करो सीखो क्या factor काम करते हैं।
लेकिन आपको उसके पीछे की साइकोलॉजी को समझना है कि एक टाइम के बाद लोगों का interest कम क्यों हो जाता है observe करो सीखो क्या factor काम करते हैं।
और अगर आपको समझ में आ गया कि ऐसा क्यों हुआ तो उसको करना बंद करो, और ऐसा करना शुरू करो जिससे उसका interest वापस बनने लगे, आपकी मर्जी जितना आपको रोना है रो लो गुस्सा करना है कर पर उसे इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
क्योंकि कोई आपको attention तब देता है जब उसका interest आप में होता है अब उसका interest आपके रोने से या लड़ने से थोड़े आएगा!
उसे इंसान को यह पता है कि आप उसके बिना नहीं रह पा रहे हो इसलिए तो वह इग्नोर कर रहा है तो आप गुस्सा करके भी उन्हें यह तो बता रहे हो कि मैं तेरे बिना नहीं रह सकता तो इसे कैसे फर्क पड़ सकता है ?
हां यह जरूर होगा कि पहले उसका सिर्फ interest कम हुआ था आपके रिएक्ट करने से वह irritate भी होना शुरू हो जाएंगे,
पते की बात यह है कि किसी को need मत बताओ, अगर आप रिलेशनशिप में हो,
आप बिजनेस में हो, या फिर आप जॉब में हो।
आप बिजनेस में हो, या फिर आप जॉब में हो।
जहां पर भी आपने यह दिखा दिया कि मुझे आपकी need है आपके बिना मेरा सब कुछ रुक जाएगा समझो उसे इंसान के मन में आपकी value गई।
आपने देखा होगा कहीं बार प्याज या टमाटर के दाम बड़ जाते हैं क्योंकि उसका उत्पादन कम होता है और डिमांड ज्यादा होती है, तो व्यापारियों को पता होता है की मार्केट में इसकी need बढ़ जाती है और इसका ज्यादा दाम देने पड़ते हैं।
और मजे की बात देखो की यही प्याज और टमाटर कहीं बार मुफ्त के भाव में भी आपको मिल जाएंगे क्योंकि कहीं बार डिमांड से ज्यादा उत्पादन हो जाता है।
पूरी दुनिया में यह need का ही पूरा खेल चलता है आप अपनी need दिखा दी-हर कोई भाव खाएगा जितना वह खा सकता है, लेकिन लेकिन आप रिलेशनशिप में सामने वाले को यह ना दिखाओ कि आपको need है और सामने वाले को यह feel करवा दो कि आपको need नहीं है।
फिर यही गेम उल्टा हो जाता है, फिर वह आपके पीछे औएँगे और ऐसा करना मुश्किल भी नहीं है, जब कभी आपको ऐसा लगे कि रिलेशनशिप में पार्टनर इग्नोर कर रहा है उसकी need अब रही नहीं है इसलिए उसका interest नहीं है और वह इग्नोर कर रहा है तो आप कुछ भी रिएक्ट मत करो।
उनको ऐसा show करो कि आप मस्त हो अपनी लाइफ में- वह आपको टाइम दे ना दे, आपको अच्छी तरह से अपने काम में focus करना है अच्छे कपड़े पहनते हैं ,और ऐसा दिखाना है कि आपकी लाइफ मस्त चल रही है
ऐसा दिखाते ही आपके पार्टनर को मिर्ची लग जाएगी क्योंकि वह आपके ऐसा व्यवहार से यही समझेगा कि आपको उनकी कोई need नहीं है खुश रहने के लिए, आप ना उनके पीछे भाग रहे हो ना उनके लिए रो रहे हो, अब तो वह बात करें तो भी मस्त हो वह बात ना करें तो भी मस्त हो तो उनसे यह हजम नहीं होगा क्योंकि वह तो चाहता ही यह है- कि आप उनके इतने कंट्रोल मे हो जाओ कि उनके बिना रह ना सको।
अब उनका पूरा mental focus आपके ऊपर आ जाएगा वह यही सोचेगा कि यार कैसे भी करके सामने वाले इंसान को मैं जीत लूं, और जब आप किसी को यह दिखाते हो कि आपका टाइम ना देने से मुझे तकलीफ होती है तो वह यही सोचता है कि यार वह मेरे बिना कहां जाएगा तो ऐसा सोचकर वह दोस्तों के साथ टाइम बिताएंगे आपको टाइम नहीं देंगे।
लेकिन जब उन्हें यह दिखेगा की यार मेरे बिना भी मस्त है तब देखो, ना वह दोस्तों में बैठेंगे और कितने भी busy होंगे उनका mental focus आप पर ही होगा क्यों क्योंकि अब उन्हें ऐसा feel होने लगता है कि उन्हें आपकी need है आपको नहीं!
- Change your priority
दो लड़के हैं, एक का नाम जय है और एक का नाम विजय है- दोनों की गर्लफ्रेंड उनको इग्नोर कर रही है कारण है हद से ज्यादा प्यार देना।
और ये जो जय है उसको लगता है कि यार जल्दी से अपना रिलेशनशिप को ठीक कर लू - वह बार-बार अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश करता है उसको मनाता है उसको समझाता है।
वह अपने रिलेशनशिप के लिए इतना serious है और इतना टेंशन में है कि उसने अपना कामकाज सब कुछ छोड़ दिया है ताकि वह अच्छी तरह से अपनी girlfriend को मना पाए।
अब उसका मन दुनिया के किसी भी चीज में नहीं लग रहा है, वह चाहता है कि उसकी girlfriend उसके साथ पहले की तरह रहने लगे बाकी की चीज बाद में।
अब जो विजय है उसने ऐसा नहीं किया, वह ज्यादा इसके बारे में नहीं सोच रहा है कि मैं girlfriend को कैसे भी करके मना लूं, उसने थोड़ी सी कोशिश की उसको लगा की गर्लफ्रेंड समझने के mood में नहीं है तो उसने जाने दिया।
वह ज्यादा serious हो गया अपनी लाइफ में focus करने लगा कि मैं अपने काम को ज्यादा अच्छा किस तरह कर सकता हूं ज्यादा अच्छे से रहने लगा और खुद की life में मस्त हो गया।
वह फालतू में girlfriend के पीछे खुद को परेशान नहीं करना चाहता क्योंकि उसका मानना है कि यार मुझे मनाना नहीं है उसका खुद का interest बनेगा तो वह खुद आएगी उसके पीछे रोने से कुछ नहीं होगा।
अब आप बताएं जय की गर्लफ्रेंड उसको फिर से attention देने लगेगी या विजय की किसके chances ज्यादा है?
एक बिल्कुल अपना काम धाम छोड़कर girlfriend को मनाने में लगा है और दूसरा अपनी girlfriend को serious ना लेते हुए अपनी लाइफ में serious हो गया है।
दोस्तों ज्यादातर लोग जय की तरह सब कुछ छोड़कर अपने पार्टनर को समझने में लग जाते हैं और उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होता, लेकिन विजय जैसे लोगों को उनके पार्टनर का attention फिर से मिलने लगता है, क्योंकि विजय जैसे लोग अपने पार्टनर के पीछे भाग कर ना तो अपनी self-respect खराब करते हैं और ना ही पार्टनर को irritate करते हैं।
उल्टा यह दिखा देते हैं कि तेरे जाने के बाद भी हम तो मस्त ही हैं इससे उनके पार्टनर का attention भी मिलता है और फिर से पार्टनर का interest भी बनता है।
कोई इग्नोर करे तब यह दिखाना नहीं होता कि मेरी लाइफ की priority तू ही तू है।
उन्हें यह दिखाओ की अरे पागल बहुत कुछ है मेरी लाइफ में हासिल करने को मेरे सपने हैं मेरे goals है, तेरे इग्नोर करने के कारण मैं बैठकर रोता नहीं रहूंगा, अब तो और ज्यादा उत्साह से अपने सपनों के पीछे भागूंगा।
इग्नोर करने वाले लोगों को यही लगता है कि इसकी लाइफ में मेरे सिवा कुछ है ही नहीं, यह सबसे ज्यादा मुझे ही प्यार करता है इसका काम वाम सब बाद में है, इसको खुशी ही मुजसे मिलती है इग्नोर करने वाले ऐसा सोचते हैं आपके बारे में।
लेकिन आप उन्हें यह बता दो कि sorry यार मैं तो यह सोच भी नहीं रहा हूं कि तू मुझे इग्नोर कर रहा है मैं तो अपने काम में इतना खोया हूं मैं अपने सपनों को पाने के इतनी मस्ती में हूं कि मुझे इस बात का एहसास भी नहीं हो रहा कि तुम इग्नोर कर रहे हो, उसे इंसान को ना आप उगते हुए सूरज की तरह लगोगे जिसके व्यक्तित्व मे एक चमक है और इस चमक से वह फिर से आपकी और आकर्षित होंगे।
लेकिन किसी के सामने रोकर आप उन्हें यह बोलोगे कि यार तुम्हारे सिवा लाइफ में कुछ है ही नहीं तुम्हारे लिए मैं यह छोड़ दूंगा वह छोड़ दूंगा तुम जैसा कहोगे मैं वैसा करूंगा यह सब बोल कर देख लो वह नहीं मानेगा।
क्योंकि तब आपकी औकात उनके सामने एक डूबते हुए सूरज जैसी हो जाती है जो कुछ ही समय में अस्त होने वाला है, और याद रखना दुनिया उगते हुए सूरज को पूजते हैं डूबते हुए सूरज को नहीं।
Show your best
देखिए जब हमें कोई इग्नोर करता है तो जाहिर सी बात है कि हम दुखी होते हैं परेशान हो जाते हैं और पार्टनर के सामने हम खुद को दुखी ही दिखाते हैं, हमारी body language, बात करने का तरीका यह सब कुछ ऐसा हो जाता है, कि दूसरों को देखने से ही लगता है कि बंदे की लाइफ में कोई दिक्कत है.
आपके दुख से किसी को कोई लेना-देना नहीं है और खुद को ऐसा बना लेने से आपको कोई फायदा तो नहीं होगा लेकिन नुकसान बहुत सारे होंगे, अब आप नोटिस करना कि जब कभी आपकी लाइफ में बहुत problems होंगे आप एक खास बात नोटिस करेंगे कि आपके बुरे टाइम पर कोई आपका साथ नहीं देगा.
आपने आम तौर पर देखा ही होगा कि आपके अच्छे टाइम पर सब आपके साथ होते हैं लेकिन बुरे टाइम पर एक person भी नहीं होता, इसका कारण यह है कि जब हम दुखी होते हैं तो हमारा औरा ही इतना negative हो जाता है जिसमें कोई भी हमारे करीब रहना पसंद नहीं करता सब हमसे दूर भागते हैं क्योंकि हमारा negative औरा लोगों को हमसे दूर करता है.
अपने पार्टनर को यह शो करो कि तुम इग्नोर कर रहे हो लेकिन तुम्हारे इग्नोर करने से हम टूट नहीं जाएंगे इतना फर्क नहीं पड़ता है कि हम सब कुछ छोड़कर तुम्हारे पीछे-पीछे घूमेंगे, उन्हें यह एहसास कराओ कि हमारी लाइफ में ऐसा बहुत कुछ है जिसमें हम खुश हैं, उन्हें दिखाओ कि आप अपने काम से प्यार करते हो उन्हें दिखाओ कि आपके पास अपने शौक है जिसमें आपको खुशी मिलती है,
आपके पार्टनर को यह clear दिखना चाहिए कि ये तो...
मेरे बिना भी खुश है.
अपने काम में focus कर रहा है.
उनके दोस्त भी हैं.
लोग उनकी वैल्यू भी कर रहे हैं.
और मैं चला जाऊंगा तो उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.
मेरे बिना भी खुश है.
अपने काम में focus कर रहा है.
उनके दोस्त भी हैं.
लोग उनकी वैल्यू भी कर रहे हैं.
और मैं चला जाऊंगा तो उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.
कहीं लोगों को ऐसा लगेगा कि यार जो इग्नोर कर रहा है उसको हम ऐसा दिखाएंगे तो वह हमारा wait क्यों करेगा उसको तो जरूर कहां है हमारी, भाई आपके पास दो option है एक तो आप जो कर रहे थे, उनके पीछे भागना वह करते रहो और उसमें मेरी गारंटी है आपको की कभी भी वह आपकी वैल्यू नहीं करेगा, बाकी इस तरह से अपनी लाइफ में फोकस करके अपनी वैल्यू बना तो वह आपकी वैल्यू करेगा.
क्यों? क्योंकि ऐसा करने से उन्हें यह realize होगा कि आप उनके पीछे रोने वाले नहीं हो आप उनको फालतू का entertainment करने वाले नहीं हो, और जब उन्हें ऐसा करने से यह महसूस होगा कि आपकी लाइफ उनसे best है आप उनसे ज्यादा बेहतर हो तो automatically वह आपकी respect करेंगे।
क्योंकि हम इंसानों की यही आदत है कि हम हमसे बेहतर लोगों को पसंद करते हैं हमारे लिए रोने वालों को नहीं।
इसलिए हमेशा याद रखो कोई भी आपको इग्नोर करता है आपको आंखें बंद करके भागना नहीं है कि यह देखो बदल गया बदल गया, आपको observe करना है कि यार मैं क्या गलत कर रहा हूं, मेरे कुछ गलत करने से उसका interest कम हो रहा है उसका attention जा रहा है?
तो इसके लिए कोई रिएक्ट नहीं करना सिर्फ खुद पर फोकस करना है और खुद की लाइफ को improve भी करनी है और फिर खुद को interesting भी बनाना है।
तो इसके लिए कोई रिएक्ट नहीं करना सिर्फ खुद पर फोकस करना है और खुद की लाइफ को improve भी करनी है और फिर खुद को interesting भी बनाना है।
दोस्तों अब तक मैं रिलेशनशिप के ऊपर चार इबुक लिखी हैं आप उन्हें जरूर चेक करे- Click here