अब रोने की बारी आपके पार्टनर की है आपकी नहीं | Relationship Advice In Hindi By Jogal Raja

अगर कोई मुजसे ये पूछे की भाई किसी का प्यार पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? तो मेरा जवाब है की कुछ भी नहीं, आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा, आपने किसी के साथ relationship बना लिया, उसको impress कर लिया उसके बाद कुछ करना ही नहीं पड़ेगा।

  

आपने तो बहोत रो रोकर देख लिया होगा, इसकी कोई जरूरत ही नहीं होती, अब मे आपको बताऊँगा की आप जिसके लिए रो रहे हो वो आपके लिए कैसे रोएगा।

  

बहोत ही ज्यादा सिम्पल चीज है: relationship मे पार्टनर के लिए serious होना छोड़ दो, relationship मे थोड़ा careless रहो बस.. आपका काम हो जाएगा इससे ज्यादा आपको कुछ करना ही नहीं है, सब आपका पार्टनर करेगा अब आपके लिए।

 

love tips and relationship advice in hindi

 अब रोने की बारी आपके पार्टनर की है आपकी नहीं  | Relationship Advice In Hindi By Jogal Raja

 

 

 

आजकल हमारा दिमाग भी ऐसा हो गया है की हमे complicated solutions ही सही लगते है, simple चीजों पर trust ही नहीं हो पाता, इसलिए हो सकता है की कुछ लोगों की खोपड़ी इस बात को accept कर ही ना पाए... उन लोगों के लिए भी मेरे पास solution है, ऐसे लोग खुद इस बात ओ verify कर सकते है की ये कितनी काम की बात है।

   

आप 10 ऐसे लोगों को observe करना जिसका पार्टनर उसे बहोत प्यार कर रहा है, उन सब लोगों के relationship मे आपको यही बात मिलेगी जो आज मे आपको बताने वाला हु, ओर जब आपको उन सब के relationship मे ये देखने को मिले तो ही आप अपने relationship मे इसको apply करना, नहीं तो मत करना।  

 

जब आप serious होते हो तब आप ऐसे इंसान बन जाते हो जिससे आपका पार्टनर दूर भागना पसंद करता है, ओर जिस relationship मे आप serious नहीं होती तब ऐसे इंसान बन जाते हो जिससे आपका पार्टनर बहोत प्यार करना पसंद करता है।  

 

Note करिए: आप एक ही इंसान होते हुवे serious relationship मे कुछ अलग इंसान हो जाते हो ओर एक नॉन serious relationship मे कुछ अलग ही इंसान हो जाते हो।  

मे ये बात सुन सुनकर थक गया हु की सर मे जिस relationship मे serious नहीं था उस relationship मे मुजे बहोत प्यार मिला ओर अब मे किसी के लिए serious हो गया हु तो हर्ट हो रहा हु।  

 

 

अब ये जानते है की जब आप relationship मे serious हो जाते हो तब होता क्या है?

 

-        Serious होने के कारण पार्टनर को लेकर आप insecure feel करने लगते हो।

-        पार्टनर के ऊपर depend हो जाते हो पार्टनर के बिना रेह नहीं पाते।

-        प्यार पाने के लिए हमेशा पार्टनर के पीछे भागते रेहते हो।

-        हमेशा पार्टनर को ये दिखाने की कोशिश करते हो की आप उसे कितना प्यार करते हो।

 

जब आप इस तरह की चीज़े करने लगते हो तो आपका पार्टनर आपसे बोर होकर आपसे दूर जाने लगता है।  

 

 

अब ये जानते है की जब आप relationship मे serious नहीं होते तब क्या होता है?

  

-        जब आप किसी रिश्ते मे serious नहीं होते हो तब अपनी लाइफ मे मस्त होते हो खुश होते हो।

-        आपका ध्यान अपनी लाइफ ओर goals पर होता है आप पार्टनर के पीछे नहीं भागते।

-        बार बार need show नहीं करते, प्यार मांगते नहीं।

-        प्यार को ओर पार्टनर को बहोत ज्यादा priority नहीं देते।

 

जब relationship आप इस तरह से behave करते हो तो आपके पार्टनर को आप ज्यादा attractive लगते हो ओर आपका पार्टनर आपको अपने control मे लाने के लिए पागल हो जाता है।  

 

अगर आपको ऐसा लगता है की आप पार्टनर को जितना ज्यादा प्यार करोगे आपका पार्टनर भी आपको उतना ज्यादा प्यार करेगा तो आप एकदम गलत सोच रहे हो, पार्टनर के लिए आप जितनी ज्यादा effort लगाते जाओगे आपके पार्टनर को ये लगेगा की वो बहोत ज्यादा important है इसलिए कोई उसे पाने के लिए इतना सब कर रहा है, ओर उसे आप मामूली लगोगे क्योंकि आप उसके लिए इतना परेशान हो रहे हो।  

 

अब मे ऐसा मानकर चलता हु की आप आपके पार्टनर के लिए serious हो ओर अब आपका पार्टनर आपसे boar होकर दूर जा रहा है, तो आपको क्या करना चाहिए? कुछ जरूरी बाते बताने जा रहा हु तो आप उसे जरूर नोट करिएगा।

 

 

 आपको अंदाजा नहीं है की आप सिर्फ serious ना होकर क्या क्या कर सकते हो।  

 

1 – पार्टनर को अपने पीछे भागने का motive दे सकते हो।  

 

 

आपका पार्टनर आपके लिए रो सकता है आपके लिए तड़प सकता है आपके पीछे भाग सकता है लेकिन ऐसा करने के लिए उसे एक motive चाहिए, आप उसे कोई motive ही नहीं देते, इसलिए वो आपके पीछे भागना तो दूर आपके बारे मे सोचता भी नहीं, उसे motive दीजिए।  

 

अगर आप आज अपने पार्टनर के लिए परेशान हो रहे हो तो इसलिए हो रहे हो क्योंकि आपके पास एक motive है की आपको आपके पार्टनर का प्यार पाना है।

 

 मेने हमेशा कहा है की लोगों को चैलेंज पसंद आता है समर्पण नहीं, आपके पार्टनर के पास उसका मोटिव था लेकिन आपने उसके मोटिव का ही मर्डर कर दिया, उसके सामने रो रोकर की please मेरे साथ बात करो मे नहीं रेह सकता।

 

अगर आप पार्टनर के पीछे भागना बंद कर दो, उसके लिए रोना बंद कर दो, उसके बिना खुश रेहने लगा तो एक चैलेंज मिलेगा की आप उसके कंट्रोल मे नहीं हो, आपके पार्टनर को ये फ़ील कराओ की यार तू टाइम दे ना दे मुजे कोई फर्क नहीं पड़ता, मे कोई तेरे कंट्रोल मे नहीं हु, मे आजाद हु।

 

ओर ये बात आपके पार्टनर के दिमाग मे चुब जाएगी वो आपको emotionally कंट्रोल करने के लिए पूरा जोर लगा देगा, वो रोएगा पिटेगा क्योंकि वो आपको पाने के लिए बोखला जाएगा।

 

एक लड़की के साथ ऐसा हुआ की उसके बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया ओर बुरी तरह से छोड़ दिया ये सब बोलकर की तू दुनिया की सबसे घटिया लड़की है, मे तो क्या दुनिया का कोई लड़का तुजसे प्यार नहीं करेगा, लड़की serious थी लेकिन रोज रोज ऐसे insult होने के कारण उसने move on करना ठीक समजा।

 

लड़की मूव ऑन कर गई, 6 महीने बाद उसका बॉयफ्रेंड उसकी लाइफ मे वापस आने के लिए उसे emotionally ब्लैक्मैल कर रहा है की तू accept नहीं करेगी तो मे अपनी जान दे दूंगा, उस लड़के को pain हो रहा है ओर उस लड़के को लगता है की वो उस लड़की को बहोत प्यार करता है, लेकिन आप ये मत समज लेना की उस लड़के को रियल मे प्यार है, नहीं।

 

वो लड़का अब तड़प इसलिए रहा है क्योंकि इस लड़की ने उसे अनजाने मे ही एक मोटिव दे दिया है की देख अब मे तउजे भूल गई, मुजे अब कोई फर्क नहीं पड़ता, आप देखोगे की जो लोग अपने पार्टनर को इस तरह से चैलेंज दे रहे ही उनके पार्टनर उनके लिए पागल होंगे।

 

 ओर जो लोग अपने पार्टनर के पैरों मे बेठ जाते है उनकी हालत आप देखना उसका पार्टनर उसको भाव नहीं देगा, उलट उसको बोज समजेगा।

 

Serious ना होकर आप दूसरी चीज करवाते हो जो बड़े ही काम की है:

 

2 पार्टनर को ये फ़ील करवाते हो की आप उनकी ओकत से बाहर हो।  

 

 

ऐसा हो सकता है की आप काफी काबिल हो लेकिन आपका पार्टनर आपको इग्नोर करके कीसी 2 कोडी के इंसान के पीछे भाग रहा हो, क्योंकि आपके पार्टनर के लिए आप एक मामूली पर्सन हो ओर आपके पार्टनर को ऐसा लगता हो की वो आपसे बेहतर पार्टनर deserve करता है।

 

ओर यही सच है की लोगों को वही इंसान अच्छा लगता है जो उसकी ओकत से बाहर होता है, serious इंसान हमेशा पार्टनर के सामने प्यार की भीख मांगने लगता है, उसके सामने हाथ जोड़कर रोता रेहता है इसलिए प्यार करने वाला हमेशा लोगों को मामूली लगता है। 

 

जब आप serious नहीं होते तो आपको आपके पार्टनर के प्यार करने या ना करने से फर्क नहीं पड़ता, आप प्यार से पेहले अपनी सेल्फ रीस्पेक्ट को आगे रखोगे, अपने पार्टनर की गलत बात का मुहतोड़ जवाब दोगे ओर उसकी हा मे हा नहीं मिलाओगे।

 

 इन्फैक्ट आपके अंदर इतना confidence होता है की आप आपके पार्टनर को इग्नोर भी कर सकते हो, ये सारी चीज़े आपके पार्टनर को दिखाती है की आप उनकी ओकत से बाहर हो, अगर आप पार्टनर के सामने जुकते हो तो आप मामूली हो गए ओर अगर आप पार्टनर के सामने नहीं जुकते तो उनकी ओकत से बाहर।

 

 हाल ही मे एक बंदा मुजे केह रहा था की सर मेरा बहोत अच्छा business है, काफी अच्छा कमाता हु, लोग मेरी बहोत इज्जत करते है ओर मेरे दोस्त मुजे सिर्फ एक कॉल पर 50 km दूर से मिलने आ जाते है लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड मेरी बिलकुल भी इज्जत नहीं करती।

 

ये बंदा खुद अपनी इज्जत गर्लफ्रेंड के सामने खराब करवाता रेहता था, उसकी गर्लफ्रेंड मना करती थी तो भी गिफ्ट्स भेजता रेहता था, बाद मे उसकी गर्लफ्रेंड उसे गलिया देती थी, मेने उस बंदे को कहा की यार तू जो बोल रहा है की तेरे दोस्त बहोत इज्जत करते ही, तो क्या तेरे दोस्त तेरी इन्सल्ट करेगा उसके बाद भी तू उसके साथ बात करेगा?

 

उसने कहा नहीं, मेने कहा की ये बात भी तेरे दोस्तों को पाता है, उन सबको ये पता है की ये बंदा अपनी ओकत से बाहर है इसलिए हमेशा वो तेरी इज्जत करते है, लेकिन तू अपनी गर्लफ्रेंड के सामने हमेशा ऐसे ही जलील होता है इसमे तेरी गर्लफ्रेंड को तेरी वैल्यू कभी भी फ़ील नहीं होगी।  

 

 जो लोग आपकी इज्जत करते है उन सबको पता होता है की अगर हमने इसके साथ गलत व्यवहार किया तो ये लात मार देगा इसको हमारे होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पर जिन लोगों को ये पता होता है की इसको रुलाने के बाद भी ये मेरे पैरों मे ही बेथा रहेगा, ये मेरे सामने आवाज भी नहीं उठा सकता वो आपकी इज्जत कैसे कर सकते है?

 

 

 पार्टनर के लिए serious ना होकर आप पार्टनर को ये फ़ील करवा सकते हो की.... 

 3 आप उनका प्यार पाने के लायक हो:

 

 

जिस इंसान को आप ये बोल सकते हो की मुजे तेरा प्यार नहीं चाहिए वो इंसान आपको प्यार करने के ज्यादा लायक मानेगा, हो सकता है की उसके पीछे कोई रो रहा हो तो वो उसको नहीं देखेगा वो सिर्फ आपके बारे मे सोचेगा।

 

जो ये दिखा सकता है की मुजे तेरे प्यार की जरूरत ही नहीं है लोग ऐसे इंसान को ज्यादा ही लायक मानते है।

 

 Relationship मे रेह कर जो इंसान एकदम careless है, उसका पार्टनर क्या कर रहा है कहा जा रहा है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी मस्ती मे मस्त है लोग ऐसे लोगों के पीछे भागते है, ओर serious लोग careless होने से हमेशा डरते है उनको लगता है की यार पार्टनर पर ध्यान नहीं देंगे तो वो किसी ओर के साथ चला जाएगा। 

 

 हाल हि का एक कीसा आपको बता रहा हु:

 

एक लड़के का 10 साल का relationship था ओर उस relationship मे वो एकदम careless, मतलब वो अपनी गर्लफ्रेंड को टाइम भी देता था दिन मे एकाद बार बात करली तो कर ली कभी मिल लिए तो मिल लिए ओर उसकी गर्लफ्रेंड अबतक उसके लिए पागल थी।

 

हुवा ये की अबतक दोनों same city मे रेहते थे लेकिन अब उन लोगों का relationship long distance हो गया, ये लड़का तो फिर भी careless था क्योंकि उसको लगता था की इतना प्यार करने वाली लड़की मुजे भूल ही नहीं सकती, लेकिन इसका दोस्त इस लड़के के कान मे फुक मारके चला गया, दोस्त ने क्या फुक मारी?

 

 दोस्त ने बोला की देख तेरी बंदी अब long distance मे है तो नजर रखना, क्योंकि आजकल लड़कियों का कोई भरोसा नहीं होता, इस लड़के को तो ट्रस्ट था लेकिन फिर भी वो थोड़ी थोड़ी नजर रखने लगा ओर अंदर से डरने लगा की कही सच मे तो ऐसा नहीं होगा।

 

 अब नजर रखने के चक्कर मे ज्यादा टाइम गर्लफ्रेंड पर लगाने लगा ओर serious होता गया अब पूरी तरह से serious होकर गर्लफ्रेंड की लाइफ मे एकदम घुसने लगा, अब हो ये रहा है की इस लड़के के ज्यादा serious होने के कारण जो लड़की उसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी वो अब irritate होकर इसके कॉल को इग्नोर करने लगी है।

 

 लोगों का दिमाग याहपर stuck हो जाता है की हाई रे ऐसा केसे हो गया? ऐसा होने के लिए बहोत बड़े कारण की जरूरत नहीं होती, आप serious नहीं थे इसलिए गर्लफ्रेंड आपके लिए पागल थी, अब आप serious हो गए हो तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे irritate हो रही है, बस इतनी सिम्पल बात है।

 

मेरी उस लड़के को इतनी ही अड्वाइस थी की भाई तू जेसा पेहले था वेसा बन जा नहीं तो मर्जी जो करले दूसरा कोई उपाई हो ही नहीं सकता।

 

 

जब आप serious नहीं होते तब आप ये चोंथा काम करते हो:

  

4 – पार्टनर को सोचने पर मजबूर करते हो: 

 

 

 Serious इंसान की खासियत ये होती है की वो हमेशा अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तैयार रेहता है, लेकिन जो serious नहीं है वो ऐसा नहीं करता,  

 

कही लोग बताते है की मेरा पार्टनर बोले उससे पेहले मे वो चीज हाजिर कर देता हु, ऐसा करोगे तो आपके पार्टनर को आपके बारे मे सोचने का मोका ही नहीं मिलेगा।

 

 जो serious नहीं होगा वो confidence के साथ अपने पार्टनर को मना कर देगा, जेसे की कॉल पर बात हो रही है तो वो कहेगा की चलो, बाद मे बात करता हु, इसलिए उसके पार्टनर को वो 100% satisfaction नहीं मिलेगा ओर हमेशा उसका मन पार्टनर के साथ बात करने का बना रहेगा, Serious इंसान पार्टनर के साथ इतनी ज्यादा बाते करेगा की उसका पार्टनर बोर ही हो जाएगा।  

 

मिलने की बात आती है तो non serious इंसान फ्री होगा तो मिलेगा नहीं तो टाल देगा इससे सामने वाले का ज्यादा मन करेगा मिलने का, serious वाला इंसान तो सामने से इतनी बार मिलने की बात करता है की फिर अगले का मिलने का मन ही नहीं करता।

 

Serious इंसान अपने पार्टनर को किसी बात पर ना बोलता ही नहीं, इसलिए उसका पार्टनर उसके बारे मे कभी नहीं सोचेगा, ओर non serious इंसान बात बात पर मना करेगा की टाइम नहीं है, busy हु वगेरा वगेरा, ऐसा करने से उसका पार्टनर हमेशा उसके बारे मे सोचता रहेगा, ओर जो इंसान आपके बारे मे ज्यादा सोचेगा वो आपके लिए बहोत serious हो जाएगा। 

 

जो इंसान serious नहीं है कही बार वो क्या करता है की plan बनाकर cancel कर देता है जिसके कारण पार्टनर आपके लिए पागल सा हो जाता है, non serious इंसान क्या करता है की मानो कोई मिलने का plan बना रहा है ओर end टाइम पर कहेगा की नहीं यार मेरा दोस्त आ गया तो नहीं आ सकता।  

 

अब देखो उसका पार्टनर मिलने को लेकर खुश था ओर end टाइम पर मना करने से वो मिलने के लिए अब पागल होगा, कभी कॉल करने का बोलकर नहीं करेगा, तो जिस चीज के बारे मे आपके पार्टनर ने सोच लिया होता है ओर बाद मे वो उसको नहीं मिलती ना तब आपके पार्टनर का दिमाग सिर्फ उस चीज के बारे मे सोचेगा की ऐसा हुआ ही क्यों?

 

अब वो बात कीये बिना रेह नहीं पाएगा, यही पर एक serious इंसान अपना काम छोड़कर मिलने जाएगा कॉल करेगा ओर फिर ये सब करके उसका पार्टनर खुद रीलैक्स फ़ील करेगा, एक टाइम के बाद उसको खुद को बात करने का या मिलने का मन नहीं करेगा।  

 

 तो देखो दोस्तों ये सबकुछ आप तब कर सकते हो जब आप अपने पार्टनर के लिए serious नहीं होते, ओर सायद आप किसी के लिए बहोत serious हुवे हो तो आपको पाता ही होगा की serious होने के बाद क्या हाल होता है, तो खुद का ऐसा हाल होने से बचाने की जीमेदारी आपकी है।

 

दोस्तों मे आपके साथ एक अच्छी खबर share करना चाहता हु, मेने telegram पर एक private चैनल बनाया है जिसमे आपको एक ही जगह पर मेरी सारी ebooks ओर audiobook access करने को मिलेगी।

 

सारी ebooks की price 512 /- है, लेकिन अब इसे आप सिर्फ 199 /- मे access कर सकते है, जो सिर्फ पेहले के 500 मेम्बर के लिए है, बाद मे इसकी price बढ़ जाएगी।  

 

 जिसमे आपको psychology of relationship e-book, The Alpha Male E-book, How to get ex back method e-book, How win girls heart e-book, वगेरा e-books मिलेगी।     

 

Telegram Private Channel Link - Join Now

 

धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.