तब मुझे दुख भी होता है और मेरी खुद की बेवकूफियो पर हंसना भी आता है, क्योंकि मैंने वह सारी गलतियां की है जो
गलती आज सब लोग करते हैं।
कॉलेज टाइम पर मेरा एक दोस्त हुआ करता था, और उस टाइम पर वह एक साथ तीन लड़कियों को घुमा रहा था,
जाहिर सी बात है वह किसी के लिए सीरियस नहीं था, मैं हमेशा उसको बोलता रहता था यार तू लड़कियों के साथ गलत
कर रहा है, और वह मुझे गालियां देता था कि तू किसी लड़की के प्यार में पडकर गलत कर रहा है, बेटा एक दिन
रोएगा, and yes he was right.
अगर उस टाइम मुझे उसकी बातें समझ में आ गई होती तो मैं hurt होने से और डिप्रेशन में जाने से खुद को बचा पाता,
क्योंकि मैं यह सोच रहा था कि मैं अपनी GF को बहुत प्यार करता हूं और मेरा इतना प्यार देखकर मेरी GF भी मुझे
प्यार करेगी, और दिमाग में बस यही चलता था कि आज नहीं कल उसे मेरे प्यार की कदर होगी लेकिन ऐसा कभी नहीं
हुआ।
मेरा पेहला रिलेशनशिप खत्म हो गया फिर भी मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं था कि मेरा तरीका गलत था मैं अपने
दोस्तों को यही बोलता था कि वह लड़की ही बुरी थी।
पार्टनर आपकी ओर खींचा आएगा, सिर्फ देखते जाओ | Relationship Advice | Jogal raja
ह्यूमन नेचर है कि जैसे ही कुछ बुरा होता है, हम दूसरों की गलतियां निकाल ही लेते है कि वह बुरा था, लेकिन जब दूसरे
रिलेशनशिप में मेरे साथ फिर से ये चीज हुई तब मैं बाहर से तो उसे लड़की को ही दोष दे रहा था लेकिन दिल से इस बार
मैं जानता था कि गलती मेरे से ही हो रही है।
दूसरे रिलेशनशिप मैं भी मेरी यही गलतियां थी “प्यार देकर किसी का दिल जीतने की कोशिश करना” जो कि हमेशा
फेल हो जाती है, TRUST ME दोस्तों आप किसी को अपना प्यार देकर किसी का दिल नहीं जीत सकते, हां हो सकता है
कि स्टार्टिंग में आपका प्यार देखकर उन्हें अच्छा लगे लेकिन बाद में लोग आपके प्यार से उबने लगते हैं।
दो बार दिल टूटने के बाद मेरा दिमाग घुमा की यार मैं कुछ तो गलत कर रहा हूं मेरे दोस्त की ADVICE से पहली बार
मुझे एहसास हुआ कि यह प्यार देकर प्यार पाने की थ्योरी ही गलत है।
आज कई मासूम लोग मुझे कमेंट करते की कर रिलेशनशिप में साइकोलॉजी का प्रयोग ही क्यों करना? मुझे तरस आता
है उन लोगों पर क्योंकि वह मासूम है जैसे कभी मैं था जिनको पता ही नहीं की प्यार करके प्यार मिलता ही नहीं है।
As a relationship couch 7 सालों में मैंने एक दो नहीं हजारों लोगों को देखा है जिसको कोई छोड़कर चला गया क्योंकि
वह किसी को अपना प्यार देकर उसका प्यार पाने की कोशिश कर रहे थे.
आपको आपका पार्टनर इसलिए प्यार नहीं करेगा क्योंकि आप अपने पार्टनर का प्यार पाने के लिए बहुत कोशिश कर रहे
हो, और हर कोई जो पहली बार किसी से प्यार करेगा वह इंसान भी यह गलती करेगा। मजे की बात तो यह है कि
आपको किसी को प्यार पाने के लिए कोई कोशिश ही नहीं करनी होती, लेकिन जो इंसान पहली बार किसी को प्यार
करेगा वह खुद रोक ही नहीं पाएगा चाहे कोई कितना भी उसको क्यों ना समझाएं, वह दिन रात पार्टनर के आगे पीछे
घूमता रहेगा और अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश करता रहेगा और वही कोशिश के कारण एक दिन वह खून
के आंसू रोता है।
अगर आप उसे पसंद नहीं होते, अगर आप प्यार पाने के लायक नहीं होते तो वह आपके साथ रिलेशनशिप में आते ही
नहीं, आपका पार्टनर आपको बोलेगा कि वह आपके साथ इसलिए है क्योंकि आपके जितना प्यार उसे कोई नहीं कर
सकता या आप उसे बहुत अच्छी तरह से समझाते हो, लेकिन यह सब झूठ है, उनका इंटरेस्ट आपमे बन रहा है इसलिए
वह आपके साथ है।
क्योंकि ऐसा बोलने वाले लोग भी एक दिन आपका साथ छोड़ देते हैं और उसे टाइम पर आपको समझ में नहीं आएगा कि
यही तो कह रहा था कि तुम जितना कोई प्यार नहीं करता, झूठ कह रहा था।
थोड़ा समझो: प्यार पाने की कोशिश करने से प्यार क्यों नहीं मिलता?
जैसे कि मुझे किसी बेहती हुई नदी में तैरना है, और नदी का पानी मेरे सामने से आ रहा है और मैं पानी के प्रवाह के
विरुद्ध में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं तो मैं कितनी भी कोशिश क्यों ना करूं नदी का पानी मुझे आगे नहीं बढ़ने
देगा, क्योंकि मे नदी के प्रवाह के विरुद्ध में जाने की कोशिश कर रहा हूं और मेरी ताकत से नदी के प्रवाह की ताकत
ज्यादा है मैं जितनी ज्यादा कोशिश करूंगा उतना ज्यादा थक जाऊंगा और आगे नहीं बढ़ पाऊंगा।
लेकिन अगर मैं अपनी पीठ घुमा दूं और नदी का पानी जिस तरफ जा रहा है उस तरफ अपना मुंह कर दूं तो नदी का
प्रवाह मुझे बिना किसी मेहनत के आगे ही धकेलता जाएगा, आप नदी के प्रवाह के साथ चल सकते हो पर प्रवाह के
विरुद्ध में नदी आपको चलने नहीं देगी।
जो काम कोशिश करने के बाद भी नहीं हो रहा था वह काम बिना किसी कोशिका के हो रहा है क्योंकि हमारी कोशिश
करने के कारण ही काम नहीं हो पा रहा था।
आज मैं यह समझ पा रहा हूं कि किसी का प्यार पाना कितना आसान है सिर्फ नदी के प्रवाह के साथ जुड़ जाना है लेकिन
यह भी एक हकीकत है कि इतनी समझ पाने के लिए मुझे दो बार दिल तुड़वाना पड़ा, मैं तो यहां तक कहूंगा की लाइफ
में कुछ भी पाना हो सिर्फ यह समझ लीजिए की नदी का प्रवाह किस तरफ बह रहा है बस प्रवाह के साथ आगे बढ़िया
आपको कोई कोशिश नहीं करनी पड़ेगी।
कुछ लोग मेहनत से भी पैसा नहीं कमा पाते और कुछ लोग कम मेहनत से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं यह लोग वह होते हैं
जिनको पता है की नदी का प्रवाह किस तरफ है।
आप अपने पार्टनर का प्यार पाने की कोशिश कर रहे हो आपको प्यार नहीं मिल रहा और आपका पार्टनर बिल्कुल
कोशिश नहीं कर फिर भी आप उसे प्यार करते ही हो।
हर एक फील्ड में एक से 10 पर्सेंट लोग ऐसे हो सकते हैं जिसने अपनी फील्ड में महारत हासिल की हो, उन लोगों की
खास बात यह होती है कि वह उस फील्ड का प्रवाह कैसे बह रहा है इस बात को समझ लेते है।
बिजनेस में कुछ लोग ऐसे होंगे जो efeartless तरीके से पैसे कमाते हैं,
शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग पैसे कमाते हैं और थोड़े से लोग पैसे कमाते हैं,
पॉलिटिक्स में भी कुछ नेता ऐसे होते हैं जो आसानी से लोगों का दिल और वोट जीत लेते हैं,
मेहनत तो हर कोई कर लेता है लेकिन कुछ लोग ही अपनी फील्ड की प्रवाह को समझ पाते हैं इसलिए वह कम मेहनत
में ज्यादा सफल हो पाते हैं।
क्योंकि अगर आपका यह बिलीव नहीं होगा तो आप खुद को प्यार पाने के लायक दिखाने की कोशिश करेंगे और जो
इंसान अपने आप को लायक मानता है वह कभी भी लायक दिखाने की कोशिश नहीं करता।
जैसे कि एक फूल कभी भंवरे को अपने पास बुलाता नहीं है, ना फुल कोई कोशिश करता है भंवरे को खुश करने की,
फूलों की सुगंध अपने आप में इतनी आकर्षक है कि भंवरे अपने आप ही फूल तक पहुंच जाते हैं, एक फूल अपनी पूरी
ऊर्जा अपनी पूरी शक्ति लगा देता है खुद को खिलाने में और खुद की सुगंध पैदा करने में फूल प्रकृति के नियम के
हिसाब से चलता है।
अगर फूल अपनी सारी ऊर्जा भंवरे को बुलाने में लगा दे तो उसके पास खुद की सुगंध पैदा करने की कोई शक्ति नहीं
बचेगी और फूल में सुगंध नहीं होगी तो भंवरे भी नहीं आएंगे चाहे फूल कितना भी बुला ले।
भंवरे सुगंध से अट्रैक्ट होंगे ना ना कि किसी के बुलाने से, इंसान प्रकृति के नियम से हमेशा उल्टा चलता है इंसान को
चाहिए कि वह अपनी सारी ऊर्जा लगा दे अपने व्यक्तित्व को खिलाने में, इंसान अपनी मेहनत से ऐसा व्यक्तित्व अपने
भीतर बना सकता है कि जो भी उसे मिले, जो भी उसे जाने वह सिर्फ उसका होकर रह जाए।
लेकिन इंसान की पूरी ऊर्जा बह जाती है दूसरों को बुलाने में दूसरों को समझने में की कोई मेरे पास आओ और मुझे प्रेम
दो, जब तक आपके भीतर प्रेम करने लायक व्यक्तित्व पैदा नहीं होता कोई आपको प्रेम नहीं कर सकता ऐसा
नहीं है कि लोग आपको प्रेम करते नहीं है, लोग प्रेम कर नहीं पाते।
क्योंकि आपके व्यक्तित्व में कोई सुगंध ही नहीं है, आपके व्यक्तित्व में सुगंध कैसे हो सकती है जब तक आप दूसरे इंसान
के लिए रो रहे हो दूसरे के लिए तरस रहे हो।
एक लड़की ने मुझे कहा कि सर मैंने अपने बॉयफ्रेंड को जब प्यार किया था तो मुझे कुछ पता नहीं था कि इसके पास
बहुत पैसा है या इसका बैकग्राउंड strong है मुझे तो बाद में पता चला, reality देखे तो वह लड़की सच बोल रही थी कि
उसको लड़के के पैसों के बारे में या लड़के के पावर के बारे में पता नहीं था, लेकिन अगर वह लड़का रियल में पैसे
वाला ना होता, रियल में पावर वाला ना होता तो वह लड़की साथ उसको प्यार ना कर पाती।
लोगों को ऐसा लगता है की लड़कियां रिच लड़कों को पसंद करती हैं यह अधूरा सच है आप लड़कियों की बात करें
चाहे लड़कों की बात करें लोग रिच लोगों को पसंद नहीं करते, लोग पसंद करते हैं...
Rich Mindset
Rich Attitude
Rich confidence
Rich body language
जैसे ही कोई इंसान अपनी नॉलेज बढ़ाने लगता है जैसे ही वह जीवन में सफल होने लगता है और रिच होने लगता है
बाय प्रोडक्ट उसमें यह क्वालिटी डेवलप होने लगते हैं।
और मजे की बात यह की badboy में भी यही क्वालिटी होती है, भले ही वह नेगेटिव way में होती है लेकिन उनका
एटीट्यूड उनका कॉन्फिडेंस उनकी बॉडी लैंग्वेज रिच होती है,भले रियल में वह रिच न हो।
एक लड़का मेरे साथ बात कर रहा था, उसने कहा सर मैं गवर्नमेंट जॉब के लिए स्टडी कर रहा हूं लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड
मुझे इग्नोर कर रही है इसलिए मैं स्टडी में फोकस नहीं कर पा रहा हूं, मैंने कहा कि अगर आपकी लाइफ में सबसे बड़े
GOAL के आगे आपकी गर्लफ्रेंड आ रही है तो आपको ऐसी गर्लफ्रेंड से दूर हो जाना ही सही है, आपका GOAL
ACHIEVE करो, और देखो सबसे पहले वह आपको congratulations कहेगी।
लड़के ने मुझे जो जवाब दिया वह एक लूजर माइंडसेट का जवाब था, जो कहीं लोग के मुंह से आपने भी सुना होगा,
“जिसको मेरे रोने से भी फर्क नहीं पड़ता उसको मेरी जॉब लगने से क्या फर्क पड़ेगा?”
मुझे लोगों की ऐसी बातें बड़ी अजीब लगती है क्योंकि जब आप रियल में सफल हो जाते हो तो आप खुद को अलग
नजर से देखने लगते हो आपकी चल तक बदल जाती है, आपके अंदर से कॉन्फिडेंस फ़ील होने लगता है कि नहीं मैं भी
कुछ इंपॉर्टेंट हूं, आपका एटीट्यूड आपका माइंडसेट सब बदल जाता है।
आप सड़क पर चल भी रहे होंगे तो भी आप अट्रैक्टिव लगोगे आपकी चाल बता देती है, कि आपने कोई बात है, जब
आपका खुद का खुद के लिए नजरिया बदल सकता है तो दूसरे के लिए नजरिया 100% आपके लिए बदल जाता है।
कई साइकोलॉजिस्ट आपको कहेंगे कि अपने कंधे सीधे रखो और कॉन्फिडेंस के साथ चलो तो आप अट्रैक्टिव लगोगे,
मैं कहता हूं कि आपको यह ढोंग करने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि आपकी बॉडी लैंग्वेज आपका आइना है जो आप
अंदर से महसूस करते हो वह आपकी बॉडी लैंग्वेज में दिखेगा।
चाहे आपको बॉडी लैंग्वेज के बारे में कुछ भी पता ना हो लेकिन अगर आप अंदर से कॉन्फिडेंस फील करोगे तो आपकी
बॉडी लैंग्वेज हंड्रेड परसेंट पॉजिटिव ही होगी, आपने ऐसी कही reels देखी होगी जिसमें नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान,
की बॉडी लैंग्वेज को दिखाया जाता है, भाई वह अपनी बॉडी लैंग्वेज के कारण अट्रैक्टिव नहीं लग रहे हैं उसके अंदर
ऐसा कॉन्फिडेंस है जो उसकी बॉडी लैंग्वेज में दिख रहा है।
आप सफल नहीं हो इसलिए लोग आपको पसंद नहीं करते यह बात नहीं सही है, लेकिन जब तक आप सफल नहीं
हो जाते तब तक आप में...
Rich Mindset
Rich Attitude
Rich confidence
नहीं आता, और इसलिए लोगों को आप सिर्फ मुरझाए हुए फूल जैसे लगते हो, जिसको कोई पसंद नहीं करता।
लेकिन जैसे ही आप सफल बनते हो, आपके व्यक्तित्व में एक सुगंध आ जाती है जो सबको अपनी ओर आकर्षित करती
है, हार्दिक पांड्या और कपिल शर्मा इन दो लोगों की स्ट्रगल टाइम की फोटोस देखना और सफल होने के बाद की
फोटोस देखना आपको फर्क दिखेगा की पहले से वह कहीं ज्यादा स्मार्ट दिख रहे हैं वह स्मार्टनेस वह पर्सनालिटी जो
लोगों को आज अट्रैक्टिव लग रही है वह उनके अंदर ही थी।
लेकिन सक्सेस और पैसों के कारण उनका माइंडसेट बदल गया कॉन्फिडेंस बढ़ गया तो उसकी पर्सनालिटी में एक
सुगंध मिल गई अब लोग उसे महसूस कर पा रहे हैं।
में एक बुक लिख रहा हूं जिसके लिए मैं एक रिसर्च करवा रहा हूं, जिसमें पांच लड़कियां है और 10 लड़के हैं, 10 लड़कों
में पांच लड़के ऐसे हैं जो ठीक-ठाक अपनी लाइफ में सफल है और पांच ऐसे हैं जो अभी भी अपनी फर्स्ट जॉब के लिए
स्ट्रगल कर रहे हैं।
लड़कियां और लड़के आपस में एक दूसरे को पहचानते भी नहीं है और एक दूसरे के बैकग्राउंड के बारे में कुछ नहीं
जानते, सारी लड़कियां बारी बारी से सारे लड़कों के साथ 30 मिनट के लिए डेट पर जाएंगे और नोटिस करेंगे कि उसे
उन लड़कों में क्या अच्छा लगा और क्या अच्छा नहीं लगा।
इस रिसर्च को पूरा होने में कम से कम 6 महीने लगेंगे लेकिन अब तक रिसर्च के जो फैक्ट निकलकर आ रहा है वह
बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है, रिसर्च में अब तक सिर्फ एक ही लड़की ने जिसे 10 लड़कों के साथ टाइम स्पेंड किया है,
और इस लड़की ने तीन सफल लड़कों को पसंद किया है और एक स्ट्रगल लड़के को पसंद किया।
दो ऐसे लड़के हैं जो सफल है लेकिन फिर भी लड़की ने उनको पसंद नहीं किया है और चार ऐसे लड़के हैं जो स्ट्रगल
कर रहे हैं वह भी लड़की को पसंद नहीं आए।
सफल लड़कों में से तीन लड़के लड़की को पसंद आए जिसमें से दो तो दिखने में भी हैंडसम थे लेकिन एक दिखने में भी
खास अच्छा नहीं था और थोड़ा मोटा भी था लेकिन फिर भी लड़की को यह तीन पसंद आ गए।
और एक लड़का जो स्ट्रगल कर रहा है वह भी इंटरेस्टिंग लगा भले ही वह लड़का सफल नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं
उसे लड़के का माइंडसेट एटीट्यूड कॉन्फिडेंस ऐसा है जैसा उन चार सफल लड़कों का है, यह सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग
फैक्ट लगा।
कहीं ऐसे लड़के हैं जो रियल में काफी सफल हैं लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड के सामने तो वह एक लूजर बनकर ही रहते हैं,
चाहे कितना भी सफल हो जाओ लेकिन अगर आपका माइंडसेट आपका एटीट्यूड और आपका कॉन्फिडेंस रिच नहीं
होगा तो आप इंटरेस्टिंग नहीं हो सकते, रिसर्च में भी उसे लड़की ने दो ऐसे लड़कों को भी रिजेक्ट किया जो सफल थे
और एक ऐसे लड़कों को भी पसंद किया जो सफल नहीं है।
मैं आपको यह समझना चाहता हूं कि आप लोगों के पीछे मत भागो आपका रिलेशनशिप किसी भी स्टेज पर क्यों ना हो,
आप उन्हें खुश करने की या आपके साथ रिलेशनशिप में रखने की कोशिश मत करो सिर्फ खुद को सही से प्रेजेंट करो
कि आप क्या हो।
अपनी सारी एनर्जी को लगा दो खुद को बिल्ड करने में ना कि लोगों को विश्वास दिलाने में कि आप उन्हें कितना प्यार
करते हो, जब तक अंदर से आपका आकर्षण नहीं खिलेगा तब तक कुछ नहीं होगा।
क्या आप अपने आप से खुश हो?
क्या आप खुद से प्यार करते हो?
क्या आप अपने जीवन में संतुष्ट हो?
क्या आप जो काम कर रहे हो उससे आपका कॉन्फ्रेंस बढ़ रहा है? क्या आपको उससे खुशी मिल रही है?
अगर हां तो आपके व्यक्तित्व में उसकी सुगंध जरूर होगी।
क्योंकि दोस्तों प्लास्टिक का फूल आखिर में प्लास्टिक का ही फूल ही रहेगा,
उसमें कोई सुगंध नहीं आती इसलिए आपको प्लास्टिक का फूल नहीं बनना।
असली फूल बनो क्योंकि असली फूलों की सुगंध ही है जो हर किसी को आपकी और अट्रैक्ट करेगी,
आप जो रियल में हो अपनी पूरी क्षमता के साथ आप वह बन गए उसके बाद आपको कोई जरूरत नहीं है
लोगों को यह बताने की कि आप उसे प्यार करते हो, वह खुद आपको प्यार करने लगेंगे।
पर प्लास्टिक का फूल बनकर आप रोते रहोगे तो भी लोग आपकी सुगंध को महसूस नहीं कर पाएंगे क्योंकि
प्लास्टिक के फूल में कोई सुगंध होती ही नहीं है।
दोस्तों मेने रीलैशन्शिप के ऊपर कही ebooks लिखी है जिसमे psychology of relationship ओर
the alpha male ebook सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ebooks है, अगर आप इस ebook को खरीदना चाहते हो
तो अभी बहोत अच्छा ऑफर चल रहा है।
जिसमे एक एबूकस डाउनलोड करने पर एक दूसरी एबूक फ्री मिलेगी ऊपर से 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा,
डिस्काउंट के लिए आप "jogal10" कोड का use कर सकते हो। download e-book